बस्तर

स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण
19-Mar-2024 2:11 PM
स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 19 मार्च।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विजय दयाराम के. ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू संपादन के मद्देनजर सोमवार को मॉडल कॉलेज भवन धरमपुरा स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। 

इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम परिसर में बेरीकेटिंग करने, मतदान सामग्री वितरण के लिए आवश्यक तैयारी सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को निर्धारित समयावधि में सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। साथ ही स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा करने हेतु सतत निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान सामग्री वितरण के दौरान जिले के मतदान केन्द्रों हेतु रवानगी के लिए पार्किंग व्यवस्था का भी जायजा लिया। 

इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सर्वे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग तथा लोक निर्माण विभाग के एके सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट