बस्तर

भालू के हमले से ग्रामीण घायल बेल पत्ता तोडऩे गया था जंगल
08-Mar-2024 2:45 PM
भालू के हमले से ग्रामीण घायल  बेल पत्ता तोडऩे गया था जंगल

जगदलपुर, 8 मार्च। कोतवाली थाना क्षेत्र के बोरपदर के जंगल में बेल पत्ता तोडऩे गए ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। इस घटना में ग्रामीण के सिर व सीने में गंभीर चोट आई। घायल को ग्रामीण घर ले आये, जहाँ से परिजनों ने डायल 112 को फोन में सूचना दी, जहाँ ग्रामीण को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया।

घायल बोरपदर बीराडोगरी पारा निवासी मकरंद कश्यप (47 वर्ष) ने बताया कि मैं आज सुबह करीब 7 बजे के लगभग घर से कुछ दूर स्थित जंगल में बेल पत्ता तोडऩे गया हुआ था, बेल पत्ता तोड़ते समय भालू ने पीछे से हमला कर दिया। उसने अपने आप को काफी मशक्कत के बाद बचाया और खुद ही वहां से धीरे-धीरे घर आया, जिसके बाद परिजनों ने 108 वाहन को सूचना देने के साथ ही डायल 112 को भी बुलाया गया, जहाँ ग्रामीण को बेहतर उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने मामले की जानकारी फॉरेस्ट के बीट प्रभारी को भी दी।
 


अन्य पोस्ट