बस्तर

हाथ की मेहंदी निकलने से पहले ही उजड़ा सुहाग, पति ने की खुदकुशी
01-Mar-2024 2:13 PM
हाथ की मेहंदी निकलने से पहले ही उजड़ा सुहाग, पति ने की खुदकुशी

2 दिन पहले हुई थी शादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 मार्च।
कोंडागाँव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बरकई में दो दिन पहले जहां शादी का माहौल अभी खत्म भी नहीं हुआ था कि अचानक उस घर में मातम छा गया। पुलिस द्वारा जांच जारी है।

पत्नी के हाथ से मेहंदी का रंग छूटा भी नहीं था कि दो दिन पहले बने दूल्हे ने गांव के एक पेड़ में लटककर फांसी लगा ली। घर से लेकर ससुराल तक में मातम छा गया।  आत्महत्या  का कारण अज्ञात है। 

परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे तरुण पांडे ने गुरुवार- शुक्रवार की मध्यरात्रि स्वयं के खेत में लगे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी नरेश साहू ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मामले में मर्ग कायम कर जांच कार्रवाई में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। 


अन्य पोस्ट