बस्तर

गायत्री विद्यापीठ गुरुकुल में ममता राणा ने किया ध्वजारोहण
28-Jan-2024 3:53 PM
गायत्री विद्यापीठ गुरुकुल में ममता राणा ने किया ध्वजारोहण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 28 जनवरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर तितिरगांव में स्थित गायत्री विद्यापीठ गुरुकुल में इनर व्हील क्लब ऑफ़ जगदलपुर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। स्कूल के बच्चों के बीच क्लब की अध्यक्ष ममता राणा ने झंडा फहराकर और बच्चों की बीच मिठाई वितरण कर गणतंत्र दिवस मनाया। बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ बालिकाओं को 100 सेनेटरी पेड क्लब की तरफ से प्रदाय किया गया।

 ममता राणा ने कहा बच्चे देश की भविष्य है। इन्हें आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की होनी चाहिए। सभी बच्चों को मैं बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

इस मौके पर क्लब की सदस्य डॉक्टर सुषमा झा,सारिका चिलचोलकर, अल्का गुप्ता, दीपिका सोनी, लाइबा चामड़ीआ सहित क्लब के मेंबर एवं बच्चे व शिक्षक गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट