बस्तर

लघु फिल्म रक्षा सूत्र को मिला पुरस्कार, सीएम के हाथों सम्मान
24-Jan-2024 9:23 PM
लघु फिल्म रक्षा सूत्र को मिला पुरस्कार, सीएम के हाथों सम्मान

19 राज्यों से 6 भाषाओं में 460 फिल्मों में बस्तर को मिला दूसरा स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 24 जनवरी। सडक़ सुरक्षा माह को लेकर आये दिन बाइक सवारों से लेकर कार चालकों को आए दिन जागरूक किया जा रहा है, जिसके चलते राष्ट्रीय स्तर पर लघु फि़ल्म प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें 19 राज्यों से 6 भाषाओं में 460 फि़ल्म बनाये गए थे, जिसमें बस्तर को दूसरा इनाम दिया गया, इस इनाम को एएसपी के द्वारा रायपुर में जाकर मुख्यमंत्री के हाथों लिया गया, बस्तर पुलिस को दूसरा इनाम मिलने से पुलिस विभाग में काफी खुशी देखी जा रही है, 

मामले के बारे में बताया जा रहा है कि सडक़ सुरक्षा अभियान के दौरान राष्ट्रीय लघु फि़ल्म प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग को द्वितीय पुरुस्कार दिया गया, यह पुरस्कार सडक़ सुरक्षा पर आधारित राष्ट्रीय लघु फि़ल्म प्रतियोगिता के आयोजन के लिए दिया गया, इस प्रतियोगिता में 19 राज्यों से 6 भाषाओं मे कुल 460 फि़ल्म आये थे, जिसमे कुल तीन फिल्मो को विजेता घोषित किया गया था, छत्तीसगढ़ के लिए सबसे खुशी क़ी बात यह रही कि पुरे देश से आये 460 फिल्मों में छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग पदस्थ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के फि़ल्म रक्षा सूत्र को द्वितीय पुरुस्कार मिला।

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ विष्णुदेव साय ने 50 हजार का चेक देने के साथ ही एक ट्रॉफी प्रदानकर माहेश्वर नाग को शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट