बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 जनवरी। शुक्रवार को 34 वें यातायात माह के पाँचवें दिन भी यातायात पुलिस बस्तर,परिवहन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर पुराने बस स्टैंड में समाधान शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें 251 व्यक्तियों का ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन परिवहन विभाग के द्वारा करने ,तथा 151 व्यक्ति का नेत्र बीपी सुगर संबंधित स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया साथ ही यातायात पुलिस जगदलपुर द्वारा लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देने एवं हेलमेट धारण कर वाहन चलाने हेतु प्रेरित किया गया साथ ही हेलमेट पहने हुए लोगों को पुष्प देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान यातायात प्रभारी अभिजीत भदौरिया, एएसआई राजकुमार आडिल, ,खगेश्वर नाथ (लिपिक) परिवहन विभाग उदय राज ध्रुव (लिपिक ),परिवहन विभाग ,जयन्त देशमुख नेत्र सहायक अधिकारी ,मोहन कश्यप एमपीडब्ल्यू ,एवं तीनों विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे उक्त शिविर हेतु संयुक्त अभियान पुराना बस स्टैंड के पास लगातार जारी रहेगा। अत: आगामी दिनों में भी ड्राइविंग लाइसेंस रजिस्ट्रेशन कराने, स्वास्थ्य परीक्षण कराने एवं यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु अवसर का लाभ लिया जा सकता है।
यातायात विभाग द्वारा जागरूकता रथ के माध्यम से भी शहरी एवं ग्रामीण अंचलों में घूम-घूम कर लगातार बैनर पोस्टर एवं माइक के माध्यम से यातायात जागरूकता अभियान चलाने के अलावा स्कूल कॉलेज जाकर छात्र छात्राओं को भी यातायात के नियमों की जानकारी दिया जा रहा ।


