बस्तर

भतीजी संग प्रेमी को देखा बात करते, कर दी हत्या
12-Jan-2024 7:56 PM
भतीजी संग प्रेमी को देखा बात करते, कर दी हत्या

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 जनवरी। 
कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव में युवक की हत्या में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही जांच करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया।

बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर आया हुआ था, जहां चाचा ने दोनों को एक साथ एक बिस्तर पर बैठकर बात करता देख गुस्से में आ गया और युवक को डंडे से पीटकर हत्या कर दी, साथ ही उसको छत से फेंक दिया था।

पुलिस के अनुसार निलेश ठाकुर का युवती के साथ प्रेम संबंध था, 8 जनवरी की रात्रि में चोरी छिपे मिलने उसके घर जाकर दोनों बिस्तर पर बातचीत कर रहे थे, उसी समय बगल रूम में पुरुषोत्तम सोया हुआ था। पुरूषोत्तम ठाकुर दोनों की आवाज को सुनने के बाद जग गया और दोनों को बिस्तर पर देख लिया।

निलेश ठाकुर चाचा को देख सीढ़ीयों से उपर छत की ओर भागा, उसका पीछा करते हुए पुरूषोत्तम ठाकुर ने गुस्से से लकड़ी के डंडे से उसके साथ मारपीट करने के बाद छत से धक्का देकर आंगन में फेंक दिया, जिससे सिर में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान निलेश ठाकुर की मौत हो गई।

परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में धारा 302 भादवि का मामला दर्ज किया गया था। संदेही राजू उर्फ पुरूषोत्तम ठाकुर को मामले के संबंध में पूछताछ की गई।

पुरूषोत्तम ठाकुर ने मृतक निलेश ठाकुर की हत्या करने की बात स्वीकार किया और बताया कि निलेश ठाकुर और मेरी भतीजी दोनो एक दूसरे को पंसद करते थे। मोबाईल में बातचीत करते थे। दोनों आपस में मिलते-जुलते रहते थे।

इससे पहले भी निलेश मेरी भतीजी के साथ बातचीत करता था, जिससे मोबाईल छीनकर तोड़ भी दिया था, उसके बाद भी चोरी छिपे निलेश का घर में आना-जाना लगा रहता था, 7 व 8 जनवरी की रात्रि में निलेश ठाकुर और भतीजी दोनों बिस्तर पर बैठ कर बातचीत कर रहे थे। 

दोनों की बातचीत से जग गया और दोनों को देखा लिया तो निलेश मुझे देख कर सीढिय़ों से छत की ओर भागा, तब मैं भी पीछे-पीछे छत गया और गुस्से से लकड़ी के डंडे से मारा और उसे छत से धक्का देकर नीचे आंगन में गिरा दिया था।

आरोपी पुरूषोत्तम ठाकुर के कब्जे से लकड़ी के डंडे को बरामद कर आरोपी पुरूषोत्तम ठाकुर को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आरोपी को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया।


अन्य पोस्ट