बस्तर

सडक़ पर खेल रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला, मौत
08-Jan-2024 9:23 PM
सडक़ पर खेल रहे बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला,  मौत

चालक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 8 जनवरी। कोतवाली थाना क्षेत्र के झाड़उमरगांव में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने साइकिल चला रहे एक बच्चे को कुचल दिया। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया, वहीं शव को पीएम के लिए मेकाज भेजा गया।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया कि झाड़उमरगांव निवासी कुणाल ठाकुर (11 वर्ष) अपने घर के बाहर साइकिल चला रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक के द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए कुचल दिया। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया।
 
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुँची। शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया गया है, वहीं परिजनों के अनुसार मृतक कक्षा 7वीं का छात्र था। पुलिस आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश कर रही है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।


अन्य पोस्ट