बस्तर

6 सहायक ग्रेड-2 बने सहायक अधीक्षक
03-Jan-2024 2:49 PM
6 सहायक ग्रेड-2 बने सहायक अधीक्षक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 जनवरी।
कमिश्नर बस्तर संभाग श्याम धावड़े द्वारा विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर संभाग के विभिन्न जिलों में पदस्थ 06 सहायक ग्रेड-02 को सहायक अधीक्षक के रिक्त पदों पर पदोन्नत करते हुए अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक नवीन पदस्थापना दी गई है। 

जिसके तहत सूर्यकांता राव जिला कार्यालय बस्तर को जिला कार्यालय बस्तर, एमएम जोशी जिला कार्यालय बस्तर को जिला कार्यालय बीजापुर, डीएस शांडिल्य जिला कार्यालय दन्तेवाड़ा को कार्यालय आयुक्त बस्तर संभाग जगदलपुर, आशा कुंजाम जिला कार्यालय कांकेर को जिला कार्यालय नारायणपुर, शरद कुमार शर्मा जिला कार्यालय कांकेर को जिला कार्यालय कोण्डागांव तथा तरुण कुमार अड़पवार जिला कार्यालय कांकेर को कार्यालय आयुक्त बस्तर संभाग जगदलपुर पदस्थ किया गया है। 

पदोन्नत कर्मचारियों को 15 जनवरी 2024 तक कार्यभार ग्रहण करना अनिवार्य है, कार्यभार ग्रहण नहीं करने की स्थिति में यह आदेश स्वत: निरस्त माना जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।


अन्य पोस्ट