बस्तर

तीन राज्यों में भाजपा के प्रचंड बहुमत से जीत, कोर्ट परिसर में बांटी मिठाई
04-Dec-2023 9:15 PM
तीन राज्यों में भाजपा के प्रचंड बहुमत से जीत,  कोर्ट परिसर में बांटी मिठाई

जगदलपुर, 4 दिसंबर। तीन राज्यों में भाजपा के प्रचंड बहुमत से विजयी होने पर कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के बीच मिठाई बांटी गई।

मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी को ऐतिहासिक जीत मिलने पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ बस्तर जिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के कुशल नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए आज न्यायालय परिसर जगदलपुर में मिठाई बांट कर जीत का जश्न मनाया। 

विधि प्रकोष्ठ बस्तर के जिला संयोजक सपन देवांगन ने कहा कि तीन राज्य की जनता ने जातिगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास को वोट किया है और प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने का अवसर प्रदान किया। 

इस दौरान विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सपन देवांगन, दीपक त्रिवेदी, नवीन ठाकुर, दिनेश पानीग्राही, संजय मिश्रा, आनंद मोहन मिश्रा एल. ईश्वर राव, संजय विश्वकर्मा, ईश नारायण पांडे, जयप्रकाश पाढ़ी, अंजली शर्मा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।


अन्य पोस्ट