बस्तर

वृद्धावस्था पेंशन एकमात्र सहारा, दो माह से खाते में जमा नहीं
24-Nov-2023 7:33 PM
वृद्धावस्था पेंशन एकमात्र सहारा, दो माह से खाते में जमा नहीं

  हर बार सरकार चुनने डालते हैं वोट  
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 नवंबर।
ये हमारे गाँव के झितरू जी हैं। आज सुबह बताया कि इनके खाते में दो महीने से वृद्धावस्था पेंशन की राशि जमा नहीं की गई है। बस्तर के एक पत्रकार सुरेश महापात्र ने फ़ेसबुक पर पोस्ट किया है।

आगे लिखा -2008 से पेंशन मिलना शुरू हुआ। यह पहली बार है जब खाते में राशि जमा नहीं की गई है। लाठी के सहारे चलते इस बुजुर्ग का इकलौता सहारा पेंशन ही है।

पंचायत सचिव ने कह दिया राशि नहीं आयी है। इनकी अंतिम पहचान सरकार के प्रतिनिधि पंचायत सचिव तक ही है...

ये हर बार सरकार चुनने के लिए वोट डालते हैं, क्योंकि सरकार ही इनका खर्च चलाती है।

उज्ज्वला गैस सिलेंडर नहीं मिला है, घर पर पक्का टॉयलेट स्वीकृत नहीं हुआ है।

बाकि सब ख़ैरियत है।

दीपक बैज, राजमन बेंजाम, 

बस्तर जिला छत्तीसगढ़

बस्तर जि़ला के तोकापाल ब्लॉक में परपा पंचायत की यह इकलौती कहानी नहीं है...


अन्य पोस्ट