बस्तर

विवाहिता से रेप की कोशिश, परिजन पहुंचे आरोपी के घर, युवक ने की खुदकुशी
21-Nov-2023 9:57 PM
विवाहिता से रेप की कोशिश, परिजन पहुंचे आरोपी के घर, युवक ने की खुदकुशी

पीडि़ता ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 21 नवंबर।
भानपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुगारपाल में रहने वाले एक शादीशुदा युवक ने एक विवाहिता को देखने के बाद उसके साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश की। मौके पर महिला का पति के आने पर आरोपी महिला का फोन लेकर मौके से भाग निकला। पीडि़ता अपने परिजनों के साथ युवक के घर पहुंची, जहां दोनों के बीच हुए विवाद के बाद युवक ने अपने घर में ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

मामले की जानकारी देते हुए भानपुरी थाना प्रभारी चंद्र शेखर श्रीवास ने बताया कि भानपुरी के कुगारपाल निवासी विवाहित युवक फतुराम नागेश (30 वर्ष) 19 नवंबर की रात को अपने ही गांव की एक शादीशुदा महिला जो अपने रिश्तेदार के शोक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने पति के साथ गांव आई हुई थी, रात को वापस अपने पति के साथ साइकिल में सवार होकर अपने ससुराल जा रही थी। इसी दौरान उसका पति लघुशंका के लिए गया, महिला अकेले रास्ते में जा रही थी, जिसके बाद आरोपी ने महिला को देख उसके साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा।

 महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया, जहाँ महिला का पति मौके पर आ पहुंचा। महिला के पति को देखकर आरोपी महिला का फोन लेकर मौके से भाग निकला। इसके बाद रात को ही महिला अपने परिजनों के साथ आरोपी के घर पहुंची, जहां दोनों के बीच में मामले को लेकर विवाद होने के साथ ही धक्का-मुक्की भी हुई।  पीडि़ता ने इस मामले को लेकर पंचायत में शिकायत करने की बात कही, जिसके बाद डर के चलते आरोपी ने देर रात को ही अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मृतक के परिजनों को सुबह पता चला, क्योंकि मृतक की पत्नी अपने मायके धान काटने के लिए गई हुई थी। सुबह परिजनों ने इसकी सूचना दी।

20 नवंबर को पीडि़ता ने इस मामले को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जहां आरोपी के खिलाफ धारा 354 के अलावा 392 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया, वहीं मृतक के परिजनों ने भी थाने में सूचना दी कि बीती रात को करीब 15 से 20 लोग रात में घर आकर मृतक के साथ धक्का-मुक्की की।

 इन मामलों को लेकर पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी जांच के लिए बुलाया था। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है, जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई करने की बात कही है।


अन्य पोस्ट