बस्तर

भैंस को नदी पार कराते ग्रामीण डूबा, मौत
03-Nov-2023 1:54 PM
भैंस को नदी पार कराते ग्रामीण डूबा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

जगदलपुर,  3 नवंबर। घोटिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव के नारंगी नदी में एक ग्रामीण अपने भैंस के साथ नदी पार पर रहा था, तभी पैर फिसलने से  डूब गया। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची, वहीं नगर सेना की एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। कुछ देर बाद उसकी लाश निकाल ली गई।

मामले की जानकारी देते हुए घोटिया थाना प्रभारी ने बताया कि कल शाम 29 वर्षीय तुलाराम अपने भैंस को लेकर नदी पार कर रहा था, कि अचानक से पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी थाना प्रभारी को दी। जिसके बाद खोजबीन शुरू की गई। 

ग्रामीण को खोजने के लिए नगर सेना की एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। जवानों द्वारा सघन रूप से सर्चिंग अभियान चलाया गया और शव को खोज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।


अन्य पोस्ट