बस्तर
चुनाव व्यय प्रेक्षक ने अंतरराज्यीय सीमा पर चेक पोस्ट का लिया जायजा
26-Oct-2023 9:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 26 अक्टूबर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत बस्तर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बस्तर, जगदलपुर एवं चित्रकोट के लिए नियुक्त निर्वाचन व्यय प्रेक्षक प्रवीण रंजन ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य की सीमा पर स्थित कोलावल चेक पोस्ट सहित जिले के बस्तर एवं करपावंड चेक पोस्ट का जायजा लिया और स्थैतिक निगरानी दलों के कार्यों की जानकारी ली। साथ ही वाहनों की जांच इत्यादि के लिए संधारित पंजी का निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान स्थैतिक निगरानी दलों को सतर्कतापूर्वक दायित्व निर्वहन किये जाने निर्देशित करते हुए सभी वाहनों की जांच करने सहित संदिग्ध नकदी तथा अन्य सामग्रियों के परिवहन पर सतत निगरानी रखे जाने कहा। इस मौके पर निर्वाचन दायित्व से सम्बन्धित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


