बस्तर
आईजी ने की शस्त्र पूजा, बस्तर की खुशहाली की मांगी कामना
25-Oct-2023 3:32 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 25 अक्टूबर। विजयदशमी पर रक्षित केन्द्र जगदलपुर में बस्तर पुलिस बल एवं समस्त सुरक्षा बल के सदस्यों तथा परिजनों की उपस्थिति में सुरक्षा एवं खुशहाली के लिए शस्त्र पूजन तथा मां दुर्गा एवं मां दंतेश्वरी की पूजा-अर्चना की गई।
बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, पुलिस अधीक्षक बस्तर जितेन्द्र सिंह मीणा, पुलिस अधिकारी एवं बल सदस्य परंपरागत दशहरा की पूजा अर्चना में शामिल हुए।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुंदरराज पी द्वारा दशहरा एवं विजय दशमी के अवसर पर बस्तर के समस्त क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि मां दुर्गा एवं मां दंतेश्वरी के आशीर्वाद से बस्तर पुलिस बल एवं क्षेत्र में तैनात समस्त सुरक्षा बल द्वारा बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु बस्तर कार्य किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


