बस्तर

तेज रफ्तार बाइक टकराई पेड़ से, दो युवकों की मौत
25-Oct-2023 3:03 PM
तेज रफ्तार बाइक टकराई पेड़ से, दो युवकों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर,  25 अक्टूबर। शहर के धरमपुरा मार्ग में पल्ली नाका के आगे पेड़ में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात एक तेज रफ्तार बाइक पेड़ में जा टकराई। इस हादसे में बाइक सवार दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। रात होने के वजह से लोगों ने नहीं देखा, मंगलवार सुबह युवकों के शव को देखने के बाद परपा पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

पुलिस ने बताया कि पल्ली नाका फारेस्ट डिपो के पास मंगलवार सुबह लोगों ने देखा कि एक केटीएम बाइक पेड़ में टकराने के साथ ही एक युवक का शव पड़ा हुआ था, इसके अलावा कुछ दूरी पर दूसरा शव था। मामले के बारे में लोगों ने तत्काल ही पुलिस को दी।

 पुलिस को मौके से दो मोबाइल भी बरामद हुए, लेकिन फोन चालू नहीं होने के कारण पहचान नहीं होने के कारण जब उनके पेंट की तलाशी ली गई तो एक युवक के जेब से एक आधार कार्ड मिला, जिसमें  हेमंत जोसफ केरकेटा पिता एम केरकेटा 20 वर्ष निवासी बीजापुर भट्टीपारा पाया गया, वहीं दूसरे के बारे में अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

 पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया, वहीं परिजनों का पता लगाया जा रहा है, जिससे सूचना दिया जा सके, फिलहाल शव को चीरघर में रखवा दिया गया है।


अन्य पोस्ट