बस्तर

गांजा लेकर कर रहे थे बस का इंतजार, 3 गिरफ्तार
18-Oct-2023 3:39 PM
गांजा लेकर कर रहे थे बस  का इंतजार, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, , 18 अक्टूबर।
नगरनार पुलिस ने धनपूंजी के पास सडक़ किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे 3 युवकों को पुलिस ने पकड़ा। आरोपियों के पास से पुलिस ने  45 किलो गांजा जब्त किया। जब्त गांजे की कीमत साढ़े 4 लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि  मुखबिर से जानकारी मिली कि मंडीनाका धनपूंजी रोड के पास तीन व्यक्ति अपने बैग में गांजा रखकर बस का इंतजार कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर भेजा गया।

 टीम ने ग्राम धनपूंजी मंडी नाका के पास घेराबंदी कर तीनों व्यक्तियों को पकड़ा। नाम पता पूछने पर अपना-अपना नाम मुकेश गुप्ता (24) केरिमिटी जिला कोरापुट ओडिशा, पप्पू प्रसाद गुप्ता (22 वर्ष) केरिमिटी जिला कोरापुट ओडिशा व रोहित कुमार (21 वर्ष) अरका  जिला पलामू झारखंड का रहने वाले बताए।

आरोपियों के कब्जे से 45.710 किलोग्राम  गांजा कीमत 4 लाख 57 हजार 100 रुपये एवं तीन मोबाइल को बरामद कर जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 20 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर  आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।


अन्य पोस्ट