बस्तर
वाद विवाद स्पर्धा, सउनि सुजाता ने मारी बाजी
12-Oct-2023 9:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 12 अक्टूबर। आज जिला स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता पुलिस लाइन जगदलपुर में वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित की गई।
निर्णायक के रूप में डॉ. बी सूरी बाबू सेवानिवृत्ति संयुक्त संचालक, उर्मिला आचार्य शिक्षाविद एवं डॉ. प्रभाकर मिश्रा शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज उपस्थित रहे। आयोजन पूर्ण कराकर परिणाम प्रस्तुत करने हेतु उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय को मनोनीत किया गया। वाद विवाद प्रतियोगिता में सुजाता डोरा सउनि थाना बोधघाट प्रथम स्थान, सुषमा राणा आरक्षक 622 थाना अजाक द्वितीय स्थान एवं देवेंद्र राय सउनि चौकी पखनार तृतीय स्थान प्राप्त किए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


