बस्तर

डायनिंग टेबल समेत वाहन जब्त, 2 गिरफ्तार
07-Oct-2023 8:05 PM
डायनिंग टेबल समेत वाहन जब्त, 2 गिरफ्तार

अवैध तरीके से बेचने  जा रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 अक्टूबर।
जगदलपुर परिक्षेत्र के अंतर्गत डोगाम नियानार मार्ग में वन विभाग ने अवैध तरीके से वाहन में बिक्री करने के उद्देश्य से ले जा रहे डायनिंग टेबल, 6 सेट चेयर सहित 2 लोगों को पकड़ा।

वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 6 अक्टूबर को वन विभाग के  जगदलपुर परिक्षेत्र माचकोट एवं उडऩदस्ता जगदलपुर के स्टॉफ गश्त में निकले थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग वाहन में अवैध तरीके से बिक्री के उद्देश्य से लकड़ी का परिवहन कर रहे हैं। सूचना पर परिक्षेत्र अधिकारी देवेन्द्र सिंह वर्मा के नेतृत्व में गस्त टीम को सूचित कर मुखबिर के बताये स्थान भेजा गया, जहां टीम ने पहुंच मुखबिर के बताये वाहन को आते देख रोककर पूछताछ की।

वाहन चालक व मालिक तुलसीदास बघेल निवासी जामावाड़ा एवं एक अन्य साथी को पकड़ा गया, जिसके कब्जे से इनवा वाहन क्र. सीजी 17 डी 0487 में डायनिंग टेबल सेट 6 चेयर कुल 0.149 घ.मी.  जिसकी मूल्य 21000/- (इक्कीस हजार रूपये) है को जब्त किया गया।

वन विभाग ने जब्त वाहन एवं काष्ठ को काष्ठागार सरगीपाल भेजा। वाहन का मूल्य लगभग तीन लाख रुपए है। इस कार्रवाई में  वन मण्डलाधिकारी उत्तम गुप्ता ने समस्त कर्मचारियों को बधाई दी एवं भविष्य में और द्रुतगति से इसी प्रकार अवैध कटाई, अवैध परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।


अन्य पोस्ट