बस्तर

पूर्व सीएम पहुंचे चित्रकोट जलप्रपात खूबसूरती को मोबाइल पर किया कैद
05-Oct-2023 2:57 PM
पूर्व सीएम पहुंचे चित्रकोट जलप्रपात खूबसूरती को मोबाइल पर किया कैद

बस्तर आने वाले व्यक्ति को देखना चाहिए संस्कृति के साथ दर्शन भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 5 अक्टूबर।  तीन अक्टूबर को अपने एक दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल चित्रकोट जलप्रपात पहुंचे, जहां चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती को निहारने के साथ ही उसे अपने कैमरे में कैद करने के साथ ही इसकी फोटो को सोशल मीडिया में भी शेयर भी की। ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह 3 अक्टबर को बस्तर के लालबाग मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा से पहले पहुंचे, जहां पूरी व्यवस्था को देखने के साथ ही कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चित्रकोट जलप्रपात की खूबसूरती को देखने की बात कही, जहां शाम को पहुंचे के बाद काफी देर तक खूबसूरती को निहारने के बाद अपने फोन में इस जलप्रपात की खूबसूरती को भी अपने कैमरे में कैद करने के बाद अपने सोसल मीडिया में फोटो को शेयर करते हुए बहुत ही खूबसूरत कैप्शन लिखते हुए कहा कि चित्रकोट जलप्रपात के मनोरम दृश्य को देखकर मन शांत तथा प्रफुल्लित हो जाता है। बस्तर आने वाले हर व्यक्ति के लिए बस्तर की मनमोहक सुंदरता और संस्कृति के दर्शन का अनुभव एक यादगार समय होता है, उसपर चित्रकूट जलप्रपात का मधुर स्वरूप एक अलौकिक और अद्वितीय दृश्य का भी अनुभव देता है।

युवाओं ने ली सेल्फी

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को चित्रकोट जलप्रपात में देखने के बाद आए पर्यटकों ने भी पूर्व मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने की बात कही, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने युवाओं को निराश ना करते हुए उनके साथ सेल्फी खिंचवाई, इस दौरान बस्तर महाराजा कमल चंद्र भंजदेव भी साथ थे।


अन्य पोस्ट