बस्तर
जगदलपुर, 30 सितम्बर। नगर सहित आसपास ग्रामीण अंचलों में शोभायात्रा निकालकर गाजे-बाजे के साथ विध्नहर्ता श्रीगणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। दुर्गा चौक के गणपति का धूमधाम से विसर्जन हुआ। भक्तों ने गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे के साथ बप्पा को विदाई दी।
विसर्जन के अवसर पर दुर्गा चौक से शोभायात्रा निकाली गई, दुर्गा चौक में महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त वार्ड वासी शामिल हुए। शोभायात्रा का प्रारंभ दुर्गा चौक से हुआ यात्रा सिरहसार चौक, दलपत सागर चौक होते हुए पुराना पुल में गणेश की प्रतिमा का विसर्जन किया गया।
शोभायात्रा के दौरान समिति के युवा धुमाल की धुन में झूमते नजर आए। सामने युवा भगवा ध्वज लेकर चल रहे थे जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा।
शहर के सिरहासार में भारी आतिशबाजी की गई, वहां उपस्थित लोग इस नजारे को अपने फोन में कैद करते नजर आए। शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाएं एवम बच्चे में शामिल रहे।


