बस्तर

देखें VIDEO : नदी में युवक डूबा, तलाश जारी
29-Sep-2023 9:50 PM
देखें VIDEO : नदी में युवक डूबा, तलाश जारी

जगदलपुर, 29  सितंबर।  नगरनार थाना क्षेत्र के  माड़पाल में रहने वाला युवक नदी में नहाने गया हुआ था, इसी दौरान गहरे पानी में जाने की वजह से डूब गया। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, वहीं युवक को खोजने के लिए एसडीआरएफ टीम को भी बुलाया गया है, जहां युवक की खोजबीन जारी है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए नगरनार पुलिस ने बताया कि माड़पाल निवासी जयराम पात्रा (32 वर्ष) अपने घर से निकलकर घर से कुछ दूरी स्थित नदी में नहाने के लिए गया हुआ था। इसी दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गया।

घर नहीं लौटने पर जब परिजन नदी किनारे पहुंचे। युवक का कपड़ा नदी किनारे देख युवक के पानी में डूबने का अंदाजा लगाया गया, जहां पुलिस को सूचना दिया गया, वहीं पुलिस ने युवक की तलाश के लिए एसडीआरएफ टीम को भी बुला लिया।

दोपहर से डूबे युवक की शाम तक कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है, वहीं एसडीआरएफ टीम युवक की तलाश कर रही है, जबकि नदी किनारे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है, फिलहाल युवक की तलाश जारी है।

 


अन्य पोस्ट