बस्तर

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनातंर्गत विकास कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति
29-Sep-2023 9:45 PM
सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनातंर्गत विकास कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 29 सितम्बर। कलेक्टर  विजय दयाराम के. द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनातंर्गत सांसद  दीपक बैज के संसदीय क्षेत्र-10 के अंतर्गत  विकास कार्यों हेतु एक करोड़ 38 लाख से अधिक राशि की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

इसके अंतर्गत विकासखण्ड बस्तर में ग्राम पंचायत सोनारपाल व मुंजला में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बस्तर को नियुक्त करते हुए 5 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। विकासखण्ड बस्तर के ग्राम गुनपुर में तटरक्षण कार्य, ग्राम पंचायत सोरगांव में पानी टेंकर प्रदाय, ग्राम पंचायत नदीसागर में पानी टेंकर प्रदाय, ग्राम पंचायत पाथरी  में पानी टेंकर प्रदाय, ग्राम पंचायत दुबेउमरगांव में पानी टेंकर प्रदाय, ग्राम पंचायत बालेंगा में पानी टेंकर प्रदाय, ग्राम पंचायत बोडऩपाल में पानी टेंकर प्रदाय हेतु क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत बस्तर को नियुक्त करते हुए 25 लाख 91 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

विकासखण्ड बकावण्ड ग्राम पंचायत मैलबेड़ा में पानी टेंकर प्रदाय हेतु क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत बकावण्ड को नियुक्त करते हुए 2 लाख 25 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। बास्तानार विकासखण्ड में ग्राम पंचायत बड़ेकिलेपाल-01 में पानी टेंकर प्रदाय कार्य हेतु क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बास्तानार को नियुक्त करते हुए 2 लाख 25 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।

 विकासखण्ड दरभा ग्राम पंचायत छिन्दवाड़ा-03 में पुलिया निर्माण कार्य मेनरोड से गोंचापारा मार्ग पर 1.50 मीटर स्पान 01 , ग्राम पंचायत छिन्दावाड़ा-02 सीसी सडक़ निर्माण कार्य मुख्य मार्ग से संपत घर तक, ग्राम पंचायत बडेकड़मा सीसी सडक़ निर्माण कार्य चिंगुघर से कोटवार घर तक 120 मीटर, ग्राम पंचायत गुमडपाल सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत गुमडपाल सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य सामुदायिक भवन के पास, ग्राम पंचायत छिन्दावाड़ा सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य सामुदायिक भवन के पास, ग्राम पंचायत अलवा सार्वजनिक शौचालय निर्माण कार्य सामुदायिक भवन के पास, ग्राम पंचायत गुमड़पाल पानी टेंकर प्रदाय कार्य, ग्राम पंचायत कांदानार पानी टेंकर प्रदाय, ग्राम पंचायत छिन्दगुर पानी टेंकर पदाय, ग्राम पंचायत मामड़पाल पानी टेंकर प्रदाय हेतु क्रियान्वयन ऐजेंसी मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत दरभा को नियुक्त करते हुए 42 लाख 04 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है।


अन्य पोस्ट