बस्तर

ट्रैक्टर-बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, एक गंभीर
16-Sep-2023 2:49 PM
ट्रैक्टर-बाइक में भिड़ंत, एक की मौत, एक गंभीर

आरोपी चालक को लोगों ने पकड़ पुलिस को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 16  सितंबर।
पीजी कॉलेज के सामने शुक्रवार की शाम को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर व बाइक में भिड़ंत हो गई। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकडक़र पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।

पुलिस ने बताया कि टेकामेटा निवासी आयतु बघेल पिता भैरव बघेल (23 वर्ष) अपने दोस्त ईश्वर को बाइक पर लेकर धरमपुरा की ओर काम पर गया हुआ था। शुक्रवार की शाम वापस आने के दौरान अचानक से सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी। हादसे में आयतु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा ईश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। 

मृतक की पत्नी 4 माह की गर्भवती बताई जा रही है। घटना की जानकारी लगते ही घर में शोक की लहर छा गई, वहीं शव को पीएम के लिए मेकाज भिजवाया गया है। आरोपी ट्रैक्टर चालक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।


अन्य पोस्ट