बस्तर

पात्र-अपात्र की सूची जारी, 14 सितम्बर तक दावा-आपत्ति
11-Sep-2023 3:18 PM
पात्र-अपात्र की सूची जारी, 14 सितम्बर तक  दावा-आपत्ति

जगदलपुर, 11 सितम्बर। जिला एवं सत्र न्यायाधीश कार्यालय के आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले कर्मचारियों चौकीदार, वाटरमेंन एवं स्वीपर के पात्र-अपात्र एवं निरस्त आवेदन पत्रों की सूची इस कार्यालय के वेबसाईट bastar. dcourts.gov.in  में अपलोड किया गया है।

उक्त वेबसाईट में जाकर सूची का अवलोकन किया जा सकता है। कार्यालय द्वारा 14 सितम्बर तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत करने की सूचना दी गई है।
 


अन्य पोस्ट