बस्तर

डूबने से अधेड़ की मौत
08-Sep-2023 9:16 PM
डूबने से अधेड़ की मौत

जगदलपुर,  8  सितंबर। भानपुरी थाना क्षेत्र के फरसागुड़ा में रहने वाला एक अधेड़ अपने खेत में डबरी बनाने के दौरान चक्कर आने के बाद पानी में डूब गया। गांव के लोगों ने उसे उपचार के लिए मेकाज लाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि सुखलाल देवांगन (50 वर्ष) 7 सितंबर की शाम करीब 4 बजे घर बाड़ी में पानी को रोकने के लिए डबरी बना रहा था, कि अचानक से चक्कर आने से मुंह के बल गिर पड़ा। गांव के कुछ लोगों ने उसे डूबते हुए देख परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसे भानपुरी अस्पताल ले गया, जहाँ उसकी खराब हालत देख मेकाज भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।


अन्य पोस्ट