बस्तर
3 छत्तीसगढ़ व 3 एमपी के
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 सितंबर। अवैध रूप से गांजा तस्करी करते दो अलग अलग प्रकरणों में 6 आरोपियों को नगरनार पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से करीब 84.622 किलोग्राम गांजा कीमती 8,46,220 रू., कार एवं नगदी 67300 रु. जब्त किया गया।
आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को देखते हुए थाना नगरनार सीमा से लगे हुये ओडिशा प्रांत से होने वाले गांजा का परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में रविन्द्र कुमार मीना (प्रशिक्षु भा.पु.से) थाना प्रभारी नगरनार के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई।
पतासाजी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिशा से जगदलपुर की ओर एक सिल्वर रंग के सेन्ट्रो कार क्रमांक सीजी 04 एचबी 2007 में तीन व्यक्ति बैठे हुये है जो कार में अवैध रूप से गांजा रखकर परिवहन कर रहे हैं।
तत्काल टीम द्वारा ग्राम: फारेस्ट नाका धनपुंजी पहुंचकर नाकाबंदी कर सेन्ट्रो कार क्रमांक सीजी 04 एचबी 2007 को रोककर चेक किया गया जिसमें मुखबिर के बताये हुलिया के संदेहियों को पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना शिव कुमार गुप्ता निवासी ग्राम काल्पी जिला ग्वालियर (मप्र), रमेश साहू निवासी ग्राम कोबरी जिला सीधी (मप्र), पवन कुमार तोमर निवासी ग्राम बीचपुरी जिला भिण्ड (मप्र) हालमुकाम झागरिया (मप्र) का रहने वाला बताये।
आरोपियों के कार का तलाशी लेने पर कार में चेंबर बनाकर कुल 74.487 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 7,44,370 /- रुपये को छिपाकर परिवहन करना पाये जाने पर गांजा सहित नगदी रकम 65000/रुपया को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) (ग) एनडीपीएस एक्ट कायम कर जाकर आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
एक अन्य मामले में पतासाजी दौरान सूचना मिली कि पायल ट्रेवल्स की यात्री बस क्र. सीजी-07-ई-7722 में तीन व्यक्ति बैठे है जो अपनबैग में गांजा रखकर ओडिशा प्रांत से जगदलपुर की ओर बस में परिवहन कर रहे हैं।

पुलिस टीम द्वारा ग्राम फारेस्ट नाका धनपुंजी पहुंचकर नाकाबंदी कर पायल ट्रेवल्स की यात्री बस को रोककर चेक किया गया जिसमें मुखबिर के बताये हुलिया के संदेहियों को पकड़ा गया।
नाम पता पूछने पर एल. उदय कुमार निवासी हाउसिंग बोर्ड भिलाई दुर्ग, सौरभ कुमार गुप्ता निवासी कुम्हारी दुर्ग, हिमांशु वासनीक निवासी भिलाई पावर हाउस दुर्ग का रहने वाला बताये। आरोपियो के बैग की तलाशी लेने पर आरोपियो के बैग से कुल 10.135 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 1,01,350 रुपए एवं नगद रकम 2300 / रूपये को बरामद कर जब्त किया गया।
आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया एवं प्रकरण के आरोपियों को गिरफ्तार न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।


