बस्तर
निगरानी बदमाशों की कोतवाली में लगी क्लास, दी गई समझाईश
05-Sep-2023 7:29 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 सितंबर। कोतवाली थाना में मंगलवार को निगरानी बदमाशों की क्लास पुलिस ने लगा दी है, जिसमें पुलिस ने सभी निगरानी बदमाशों को थाना में बुलाकर समझाइश दिया गया।
बताया जा रहा है कि कोतवाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर द्वारा सभी निगरानी बदमाशों को कोतवाली थाना बुलाया गया था, जिसमें सभी को समझाइश दिया गया है कि क्षेत्र में किसी भी तरह से कोई भी अपराधिक मामलों में संलिप्ता नहीं होनी चाहिए।
इसके अलावा आने वाले दिनों में बस्तर में विधानसभा चुनाव होने वाला है, जिसके चलते अगर किसी भी अपराधी मामले में नाम आने पर विधिवत कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है। इस दौरान 15 से अधिक निगरानी बदमाशों को थाने में बुलाया गया था।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


