बस्तर

सीआरपीएफ जवान की मौत, बीमार था सुकमा के दोरनापाल में पदस्थ था
01-Sep-2023 4:47 PM
सीआरपीएफ जवान की मौत, बीमार था  सुकमा के दोरनापाल  में पदस्थ था

जगदलपुर, 1 सितंबर।  सुकमा जिले के दोरनापाल में स्थित 74 बटालियन में पदस्थ जवान को बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि सुकमा जिले के दोरनापाल में स्थित 74 बटालियन में पदस्थ जवान बैजनाथ का स्वास्थ्य 27 अगस्त से खराब चल रहा था, जिसके बाद उसका उपचार वहीं बटालियन में किया जा रहा था। जवान के खराब हालत को देखने के बाद उसे बेहतर उपचार के लिए जगदलपुर स्थित सीआरपीएफ कैंप करनपुर में 30 अगस्त को भेजा गया।  दो दिनों तक उपचार के बाद उसे शुक्रवार की सुबह 11 बजे करनपुर के एंबुलेंस वाहन से मेकाज लाया गया, जहां जवान की खराब हालत को देखते हुए उसे एमआईसीयू में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान जवान की मौत हो गई।


अन्य पोस्ट