बस्तर

सीआरपीएफ जवानों ने ग्रामीणों व बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन
31-Aug-2023 2:51 PM
सीआरपीएफ जवानों ने ग्रामीणों व बच्चों संग मनाया रक्षाबंधन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 31 अगस्त। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल कैम्प बुरकापाल, सुकमा में रक्षाबंधन त्यौहार पर बुधवार को कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।

सीआरपीएफ 131 के अधिकारी अरुण कुमार, कमाण्डेन्ट, 131 बटालियन के  मार्गदर्शन में  अमरजीत पंडित, उप. कमाण्डेंट, 131 बटालियन एवं  विश्वनाथ आर्य, सहायक कमाण्डेंट 226 बटालियन के साथ समवाय अधिकारी निरी. / जीडी लालचन्द चौहान के साथ सभी अधिनस्थ अधिकारी एवं कैम्प में उपस्थित सभी जवानों द्वारा ग्राम बुरकापाल के लगभग 100 से 120 ग्रामीणों एवं बच्चों के साथ ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर रक्षाबंधन त्यौहार पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

ग्रामीण महिलाओं ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों को राखी बांधी।

131वीं वाहिनी केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, कैम्प बुरकापाल में सभी के लिए भोजन का आयोजन किया गया एवं मिठाई वितरण भी किया गया।

ज्ञात हो कि चिन्तागुफा थाना क्षेत्र का गांव बुरकापाल नक्सलियों का सुरिक्षत ठिकाना माना जाता रहा है, इस इलाके मे चौबीसों घंटे नक्सलियों की मौजुदगी रहती थी, लेकिन जब से बुरकापाल में सीआरपीएफ का कैम्प खोला गया है उसके बाद से सुरक्षाबलों के अधिकारियों द्वारा कई बार ग्रामीणों की बैठक लेकर उन्हें विश्वास दिलाया गया कि सुरक्षाबलों की तैनाती उस गांव के विकास और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए की गई। इसके बाद ग्रामीणों और सुरक्षाबलों के बीच बेहतर संबन्ध स्थापित हुआ है। उक्त प्रोग्राम के तहत केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजना के बारे में भी

ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी गई।


अन्य पोस्ट