बस्तर

सडक़ पार कर रहे युवक को वाहन ने ठोका, मौत
23-Aug-2023 1:29 PM
सडक़ पार कर रहे युवक को वाहन ने ठोका, मौत

 शिनाख्त नहीं , जांच शुरू 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर,  23 अगस्त।
महेंद्रा शो के पास बीती रात एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने सडक़ पार कर रहे युवक को ठोकर मार दी, जिससे युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है। शव को पीएम के लिए पुलिस मेकाज ले आई, वहीं मृतक के परिजनों की खोजबीन शुरू कर दी गई है।

पुलिस ने बताया कि बीती रात महेंद्रा शो रूम के पास रात करीब 10 बजे के लगभग एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन चालक ने सडक़ पार कर रहे एक 30 वर्षीय युवक को ठोकर मार दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने घटना के तत्काल बाद ही आसपास के लोगों ने परपा पुलिस को सूचना दी, वहीं घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है, वहीं पुलिस ने शव का फोटो हर थाना , चौकी के प्रभारियों को भेजने के साथ ही मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है,इसके अलावा मृतक के पास से कोई भी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है।
 


अन्य पोस्ट