बस्तर

ग्रामीण ने लगाई फांसी, शिनाख्त नहीं
22-Aug-2023 9:21 PM
ग्रामीण ने लगाई फांसी,  शिनाख्त नहीं

जगदलपुर, 22 अगस्त। मंगलवार सुबह नगरनार थाना क्षेत्र के मालगांव में  एक शव फांसी के फंदे में लटके हुए देखा गया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। नगरनार थाना प्रभारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह मालगांव के सरपंच बलराम बघेल ने नगरनार पुलिस को सूचना दी कि मालगांव में रहने वाले हरेंद्र जोशी के भुट्टा बाड़ी में लगे सागौन के पेड़ में एक ग्रामीण का शव लटका हुआ है। सरपंच ने बताया कि मृतक ग्रामीण के मुंह में फफूंद भी लग गया था। शव को देखने से प्रतीक हो रहा था कि शव 24 घंटे पुराना बताया जा रहा है।

शव के पास से किसी भी तरह से कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है, जिसके कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसका पीएम के लिए मेकाज भिजवाया, वहीं मृतक के फोटो को सभी थाना, चौकी आदि को भेज दिया गया है, जिससे मृतक की शिनाख्त हो सके।


अन्य पोस्ट