बस्तर
बस्तर की बेटियों ने अबूधाबी में जीते पदक, दी बधाई
10-Aug-2023 8:54 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 अगस्त। बस्तर मार्शल आट्र्स अकादमी की खिलाडिय़ों ने वल्र्ड यूथ मिक्स मार्शल आर्ट चैम्पियनशिप अबुधाबी (यू.ए.ई.) में पदक जीते।
ईविप्रा उपाध्यक्ष राजीव शर्मा ने वल्र्ड यूथ मिक्स मार्शल आटर््स चैम्पियनशिप अबूधाबी (यू.ए.ई.) में आयोजित प्रतियोगिता में बस्तर की बेटियों एवं बस्तर मार्शल आर्ट अकाडमी की खिलाडिय़ों एंजिन श्रेया सुना रजत पदक, तनु प्रिया दत्ता कांस्य पदक एवं प्रतिनिधित्व करने वाली माही डोंगरे को बस्तर, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश को गौरवान्वित करने पर हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं व आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
साथ ही राजीव ने कहा कि हमें आप पर फक्र है, हमारी शुभकामनाएं व आशीर्वाद है कि आप अपने माता पिता सहित बस्तर, छत्तीसगढ़ व देश को हमेशा गौरान्वित करते रहे आसमान की सुर्खियों पर आपका नाम हो।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


