बस्तर

नाले में मिली महिला की लाश, जांच जारी
03-Aug-2023 10:15 PM
नाले में मिली महिला की लाश, जांच जारी

जगदलपुर, 3 अगस्त। गुरुवार सुबह परपा थाना क्षेत्र के ग्राम भडीसगांव में नाला में एक 40 वर्षीय महिला की लाश पाए जाने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिए मेकाज ले आई, वहीं महिला की शिनाख्त की जा रही है।

घटना की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि भडीसगांव के नाले में आज सुबह गांव के लोगों एक शव को पानी में तैरते हुए देखा, जिसे देखते हुए गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला।
 
शव को देखने से एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। शव के हाथ में पहने चूड़ी व साड़ी से उसकी पहचान किए जाने की बात कही जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि शव मारेगा की ओर से तैरते हुए आया है। पुलिस महिला के बारे में जानकारी में जुटने के साथ ही उसकी फोटो को सभी थाना क्षेत्र में भेजा गया है।


अन्य पोस्ट