बस्तर
गैस सिलेंडर चालू करते आग भभकी, युवक झुलसा
02-Aug-2023 7:59 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
जगदलपुर, 2 अगस्त। नयामुंडा में रहने वाले एक युवक ने मंगलवार की शाम को अपने घर में मुर्गा को पकाने के लिए गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहा था, कि अचानक से आग भभकने से युवक का गला झुलस गया। उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया है।
पुलिस ने बताया की बोधघाट थाना क्षेत्र के नयामुंडा में रहने वाला मोनू यादव (36 वर्ष) मंगलवार को अपने घर में एक मुर्गा खरीदकर लाने के बाद उसे पकाने के लिए गैस सिलेंडर को चालू किया, थोड़ी देर बाद अचानक से आग भभकने से युवक का गला झुलस गया। युवक ने अपने बचाव के लिए परिजनों को आवाज लगाई, जिसके बाद घर में मौजूद चाचा ससुर जोकिया व साला उत्तम ने उसे बचाते हुए अस्पताल ले गए, जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज रेफर किया गया, बताया जा रहा है अभी युवक की हालत ठीक है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


