बस्तर

स्वच्छ सेंटर को सस्टेनेबल मॉडल के रूप में करें विकसित
29-Jul-2023 9:40 PM
स्वच्छ सेंटर को सस्टेनेबल मॉडल के रूप में करें विकसित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 29 जुलाई।
कलेक्टर विजय दयाराम के. ने शनिवार को जगदलपुर शहर के धरमपुरा और कुम्हारपारा में निर्माणाधीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्माण कार्य मे गुणवत्ता का खयाल रखने कहा।

उन्होंने निर्माण एजेंसी को दोंनो भवनों को दिए समय सीमा में कार्य को नहीं करने के लिए नाराजगी जाहिर की। दोनों परिसर में स्थिति पेड़ों को बचाते हुए पहुँच मार्ग को भी जल्द निर्माण करने कहा। कलेक्टर ने अस्पताल के आसपास फैले निर्माण सामग्री को व्यवस्थित रखने के लिए निर्देशित करते हुए नालियों की सफाई करवाने  कहा।

इस दौरान सीएमएचओ डॉ आर के चतुर्वेदी, सीजीएमसी के अधिकारी उपस्थित थे। इसके उपरांत कलेक्टर ने बाबू सेमरा स्थित स्वच्छ सेंटर मैटेरियल रिकवरी फैसेलिटी का निरीक्षण किया। सेंटर के अधिकारियों से संस्था द्वारा की जा रही गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सेंटर को सस्टेनेबल मॉडल के रूप में विकसित कर संस्था से जुड़े  समूह की महिलाओं को सतत रोजगार देते हुए लाभांश की राशि भी देने के लिए कार्य करें। 

सेंटर द्वारा संग्रहित कचरा का डिस्पोज करवाकर ऑपरेशनल राजस्व जनरेट की गतिविधियां संचालन के संबंध में चर्चा किए। साथ ही सेंटर में फायर सेफ्टी, कचरा प्रबंधन से जुड़े तकनीकी व्यक्तियों  से संपर्क कर सेंटर की बेहतरी के कार्य करने पर जोर दिया। इस दौरान संस्था से जुड़ी महिलाओं से भी उन्होंने चर्चा की।


अन्य पोस्ट