बस्तर

सडक़ पर मिर्गी का दौरा, उपचार के दौरान मौत
27-Jul-2023 9:48 PM
सडक़ पर मिर्गी का दौरा, उपचार के दौरान मौत

जगदलपुर, ,  27  जुलाई। परपा थाना क्षेत्र के ग्राम केशलूर के पास बुधवार की दोपहर को पैदल घूमने के लिए आए ग्रामीण को अचानक से मिर्गी का दौरा आ गया। आसपास के लोगों की मदद से उसे मेकाज लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

मामले की जानकारी देते हुए परपा थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने बताया कि केशलुर खालेपारा निवासी खगपती कश्यप पिता बंगालू (45 वर्ष) बुधवार की दोपहर घर से पैदल केशलुर तक घूमने के लिया आया हुआ था। अचानक सडक़ के बीच में उसे मिर्गी का दौरा पड़ गया, जिसके बाद आसपास खड़े लोगों ने उसे  मेकाज में भर्ती कराया, जहां रात को ग्रामीण की मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार उसे मिर्गी का दौरा कई वर्षों से आ रहा था, जिसके लिए उसका उपचार भी चल रहा था। बुधवार को उसकी मौत के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक मजदूरी का काम करता था।


अन्य पोस्ट