बस्तर

बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, 2 घायल
05-Jul-2023 3:11 PM
बाइक पेड़ से टकराई, एक की मौत, 2 घायल

दोस्तों के साथ गया था घूमने, लौटते हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 5 जुलाई।
दंतेवाड़ा जिले के बचेली में रहने वाला युवक अपने दो दोस्तों के साथ बाइक में घूमने के लिए गया हुआ था, जहां से लौटने के दौरान बाइक पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में एक युवक की उपचार के दौरान  मौत हो  गई, वहीं दो अन्य घायल हैं, जिनका मेकाज में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने बताया कि बचेली निवासी जितेंद्र कड़मी पिता विज्जा (18 वर्ष) चार जुलाई को अपने दो अन्य दोस्त जिसमें मिलेश भास्कर, निलेश भास्कर के साथ बाइक में सवार होकर नकुलनार मार्ग श्यामगिरी पहाड़ी की ओर घूमने गया हुआ था, वहां से वापसी के दौरान श्यामगिरी पहाड़ी के पास एक पेड़ से बाइक जा टकराई।

घटना के बाद घायलों ने परिजनों को फोन पर सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को पहले बचेली अस्पताल ले गए, वहां से बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां उपचार के दौरान जितेंद्र ने दम तोड़ दिया।

पिता ने बताया कि वह खेती-किसानी का काम करता है, जबकि 4 बच्चों में जितेंद्र तीसरे नंबर का था। शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
 


अन्य पोस्ट