बस्तर

पिता ने डांटा, बेटे ने की खुदकुशी
03-Jul-2023 4:30 PM
पिता ने डांटा, बेटे ने की खुदकुशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 3 जुलाई।
परपा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तोकापाल में रहने वाले एक युवक को पिता ने काम न करने पर डांट दिया, जिससे नाराज बेटे ने अज्ञात किसी चीज का सेवन कर लिया। उसे मेकाज लाया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि तोकापाल में रहने वाले बंको कश्यप के द्वारा अपने बेटे सोनू राम को करीब 3 दिन से घर के कामों में साथ न देने के साथ ही खेत में काम में किसी तरह से सहयोग न देने की बात पर डांट दिया, जिसके बाद 2 जुलाई को बेटे ने घर में जब कोई नहीं था तो अज्ञात वस्तु का सेवन कर लिया।

शाम को जब परिजन घर पहुंचे तो युवक को जमीन पर औंधे मुंह देख उसके पास पहुंचे, जहां युवक बोलने की स्थिति में नहीं था। परिजनों ने उसे तोकापाल के स्वास्थ्य केंद्र ले गए। गंभीर हालत को देखते हुए उसे मेकाज भेज दिया गया, यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस घटना से परिवार में मातम छा गया, वहीं बताया जा रहा है की मृतक सोनूराम शादीशुदा होने के साथ ही उसके भी बच्चे हैं। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए शव का पीएम करवाते हुए परिजनों को सौंप दिया।


अन्य पोस्ट