बस्तर

चाचा की हत्या कर शव को बस्ती के बाहर मैदान में फेंका
02-Jul-2023 8:57 PM
चाचा की हत्या कर शव को बस्ती के बाहर मैदान में फेंका

19 दिन बाद आरोपी भतीजा गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जुलाई।
विगत माह बस्तर थाना क्षेत्र के चोलनार आमागुड़ा में स्कूल के बाहर एक युवक का शव पाया गया था। परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस के द्वारा खोजबीन की जा रही थी। घटना के 19 दिन बाद पुलिस ने मृतक के भतीजे को गिरफ्तार करते हुए अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा ली है।

बस्तर थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बताया कि 11 जून की रात करीब 10.30 बजे खाना खाने के बाद मृतक बड़े पटेल पिता रूपचंद पटेल द्वारा अपने घर से अश्लील गाली-गलौज कर रहा था, जिसे आरोपी लिमचंद पटेल (20 वर्ष) चोलनार आमागुड़ापारा द्वारा लगातार मना कर रहा था, वहीं समझाने पर भी बड़े पटेल नहीं मान रहा था और लगातार गाली गलौज करते रहने पर आरोपी ने अपने चाचा पर  लगातार लात मुक्का से मारकर हत्या कर दी।

 इसके बाद घटना को छुपाने के लिए अपने चाचा के  शव को घर में रखे मोटर सायकल पर बैठाकर अपने शरीर के साथ गमछे से बांधकर उसे बस्ती के बाहर स्कूल के पीछे मैदान में फेंकने के बाद पैर से उसके चेहरे को रौंदकर फरार हो गया।

 12 जून को प्रार्थी डमरू पटेल निवासी चोलनार आमागुड़ापारा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका बड़ा भाई बड़े पटेल का शव ग्राम चोलनार आमागुड़ा पारा स्कूल के पीछे पुरूषोत्तम पटेल के मरहान में पड़ा हुआ है।

शव मिलने की जानकारी के बाद एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वॉड की मदद लेकर जांच किया गया। घटनास्थल से कई परिस्थिति जन्य सबूत जमा किया गया, तथा शव को पीएम के लिए मेडिकल कालेज डिमरापाल भेजा गया था। 

पीएम रिपोर्ट में मृतक के मृत्यु का कारण सीने एवं मुंह में चोट आने के कारण होना बताया गया। एक जुलाई को थाना बस्तर में धारा 302 भादवि का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय जगदलपुर पेश किया गया। 


अन्य पोस्ट