बस्तर

हाई वोल्टेज करंट की चपेट में नाबालिगझुलसा, गंभीर
02-Jul-2023 8:56 PM
हाई वोल्टेज करंट की चपेट में नाबालिगझुलसा, गंभीर

   दोस्तों के साथ खेल रहा था खेत मेंं   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 2 जुलाई।
धरमपुरा नंबर 3 में रहने वाला एक नाबालिग हाई वोल्टेज बिजली करंट की चपेट में आने से झुलस गया। उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां उसकी हालत को देखते हुए रायपुर भेज दिया गया है।

 परिजनों ने बताया कि 3 भाई-बहनों में सबसे बड़ा राज बैरागी पिता राधे बैरागी (15 वर्ष) शनिवार की शाम को अपने दोस्तों के साथ घर से कुछ दूरी स्थित कोल्ड स्टोरेज के पास मैदान में खेल रहा था कि अचानक मैदान के पास से गए हाई वोल्टेज बिजली तार से चिपक गया। यह देख उसके साथ आए दोस्तों ने इस बात की जानकारी परिजनों को दी। 

नाबालिगको उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वह 60-70 प्रतिशत तक जल चुका है, जिसे बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग धरमपुरा में ही आत्मानंद स्कूल में कक्षा 9वीं का छात्र है।


अन्य पोस्ट