बस्तर

महिला को सांप ने काटा, मौत
30-Jun-2023 3:47 PM
महिला को सांप ने काटा, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 जून। 
दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम चितापुर में रहने वाली महिला को गुरुवार की शाम को सांप ने डस लिया। उसे उपचार के लिए मेकाज भेजा गया, लेकिन अस्पताल आने से पहले ही महिला की मौत हो गई, जिसके बाद शव के पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

मृतिका रामबती नाग के भांजा लक्ष्मीनाथ ने पुलिस को बताया कि 29 जून की शाम को रामबती अपने घर के बाड़ी में साफ सफाई कर रही थी कि उसी समय सर्प ने उसके पैर में डस लिया। महिला ने इस बात की जानकारी अपने भांजा को दी। जिसके बाद उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाज लाया गया, जहां रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट