बस्तर
साल भर पहले की थी लव मैरिज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 30 जून। सुकमा जिले के छिंदगढ़ ब्लॉक के ग्राम पुरीरास में रहने वाली एक विवाहिता ने 3 दिन पहले जहर खा लिया। उसे मेकाज लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतिका सरिता सोढ़ी के पति हेमंत सोढ़ी ने बताया कि करीब साल भर पहले दोनों ने लव मैरिज किया था, जिसके बाद से हेमंत अपने पूरे परिवार के साथ सरिता को रखा हुआ था, हेमंत अपने घर में बड़ा बेटा था, साथ ही खेती किसानी का काम भी करता था।
27 जून की रात जब हेमंत अपने घर पहुंचा तो सरिता घर के बाहर बैठी हुई थी, जिसके बाद हेमंत भी आकर बैठ गया, जबकि परिजन अंदर सो रहे थे, थोड़ी देर के बाद अचानक से सरिता कमरे में गई और उसकी आवाज आई, जिसके बाद हेमंत कमरे में पहुंचा तो उसने देखा की सरिता ने जहर का सेवन करने के साथ ही बेहोश हो गई थी।
पति के द्वारा महिला को पहले पास के स्वास्थ्य केंद्र ले गया, वहां से उसे 28 जून को मेकाज रेफर किया गया, जहां 2 दिन उपचार के बाद उसकी मौत हो गई। परिजनों ने किसी भी तरह से कोई विवाद होने से इंकार किया है, वहीं पुलिस ने शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।


