बस्तर
संसदीय सचिव रेखचंद ने किया भूमिपूजन
जगदलपुर, 27 जून। विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग रेखचंद जैन के प्रयासों से जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नकटी सेमरा,खूटपदर ,जीरागांव एवं छोटे गरावंड खुर्द में 2 करोड़ 76 लाख 46 हजार रुपए के नल जल योजना स्वीकृत हुआ, जिसका भूमि पूजन आज विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने किया।
रेखचंद जैन ने कहा कि हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा अनुरूप हर गांव हर मोहल्ले के हर घर तक नल से पानी पहुंचाने का काम किया जा रहा है जो सुविधाएं पहले शहरी क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध थी अब सूदूरवर्ती ग्रामीणों को भी उपलब्ध कराई जा रही है हमारी सरकार में हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों के कारण आज ग्रामीण क्षेत्र के गांव गांव तक पेयजल आपूर्ति के लिए कार्य आरंभ है।
इस अवसर पर संसदीय सचिव रेखचंद जैन के साथ विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा, विजय सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया, जीरागंव सुखदेव बाकडे, रायबली नाग शिरो नाग उपस्थित रहे।


