बस्तर

गांजा तस्करी व बेचने वाला गिरोह पकड़ाया
24-Jun-2023 9:30 PM
गांजा तस्करी व बेचने वाला गिरोह पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 24 जून। 
अवैध रूप से गांजा परिवहन एवं बिक्री करने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों से 2 लाख का गांजा जब्त किया गया एक स्कूटी व नगदी रकम 86500 रूपये जब्त किया।

वरिष्ठ पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में नगरनार सीमा से लगे हुए ओडिशा प्रांत से होने वाले अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन को रोकने तथा प्रभावी कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में थाना नगरनार के थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार मीणा के नेतृत्व में थाना नगरनार से कार्रवाई के लिए टीम गठित की गई। पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना मिली कि ओडिशा से ग्राम तिरिया होते जगदलपुर की ओर एक सफेद रंग की स्कूटी में एक पुरुष व एक महिला बैग में अवैध रूप से गांजा रखकर आ रहे हैं। 

सूचना पर तत्काल टीम द्वारा ग्राम तिरिच बाजार चौक के पास पहुंचकर नाकाबंदी कर स्कूटी को रोककर चेक किया गया, नाम पता पूछने पर अपना मोहम्मद आसिफ (23) यूपी व देवी तबस्सुम (32) कोलकाता (पं. बंगाल)  के रहने वाले बताया।

उसके पास रखे बैग को चेक करने पर 20.160 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किमती 2,09,600 रु को जब्त किया गया तथा आरोपियों के द्वारा अपने मैनोरेण्डम कथन में बताया कि जगदलपुर से नफेदिन के कहने पर हम दोनों मो. हसन और खलील खान के साथ गांजा लेने ओडिशा के मजुर अहमद एवं सुवेन्दु चिनारा के पास गांजा गये थे। 

जिस पर थाना नगरनार पुलिस के द्वारा घटना में संलिप्त आरोपियों को धरपकड़ हेतु टीम बनाकर त्वरित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 86,500 रूपये जब्त किया गया।

आरोपियों मोहम्मद आसिफ (23 वर्ष) उ.प्र.,  देवी तबस्सुम (32) कोलकाता (पं. बंगाल), मजुर अहमद (30)  उ.प्र.,  सुवेन्दु विनाश (24) ओडिशा, मोहम्मद हसन (20) उ.प्र., खलील खान (19 वर्ष)  उ.प्र., नफेदिन (40)  उ.प्र.को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय मेें पेश किया गया।  उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना नमस्नार में एन. डी. पी. एस. एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है। 


अन्य पोस्ट