बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 22 जून। चौबीस घंटे पहले मेडिकल कॉलेज डिमरापाल की सीनियर स्टाफ नर्स से लेकर जूनियर स्टाफ नर्स द्वारा स्टाफ को कमी को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया था, लेकिन मामले के 24 घंटे के बाद ही जिला प्रशासन की ओर से आए अपर कलेक्टर ने स्टाफ से बात करने के बाद हड़ताल को खत्म कराने के साथ ही जल्द से जल्द स्टाफ नर्स की भर्ती करने की बात कही है। हड़ताल के खत्म होने के साथ ही स्टाफ नर्स जल्द ही अपनी ड्यूटी ज्वाइन कर रही हैं।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ परिचारिका कर्मचारी कल्याण संघ की उप प्रांताध्यक्ष अनशिला बैंस ने बताया कि अधीक्षक कार्यालय के बगल हॉल में गुरुवार की सुबह एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बताया गया कि एनआरएचएम की ओर से 12 स्टाफ नर्स, लक्ष्य की ओर से लेबर वार्ड के लिए स्टाफ, वहीं डीएमएफडी की ओर से 60 स्टाफ नर्स जिसमें 33 स्टाफ नर्स कार्यरत है, जबकि 27 नई भर्ती किया जाएगा, और दैनिक वेतन भोगी के माध्यम से भी स्टाफ की भर्ती किया जाएगा। एक हफ्ते के अंदर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, और जल्द से जल्द स्टाफ को ड्यूटी दिया जाएगा, इसके अलावा हॉस्पिटल में जो पद रिक्त है, जिसे व्यापम के माध्यम से भर्ती किया जाएगा, साथ ही बस को बनाया जाएगा, जिसके लिए एक पास सिस्टम लागू किया जाएगा।
वहीं अपर कलेक्टर हरेश मंडावी ने यह भी कहा कि स्टाफ नर्स के लिए जो 500 क्वार्टर बनने के लिए जमीन है, उसका भी निरीक्षण किया जाएगा। इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए स्टाफ नर्स ने अपनी हड़ताल को खत्म कर दिया है, जिसके लिए अधीक्षक से लेकर जिला प्रशासन का धन्यवाद दिया है, जिन्होंने स्टाफ नर्स की जायज मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात कही है।


