बस्तर

बोलेरो की ठोकर, बाइक सवार की एक मौत, एक जख्मी
22-Jun-2023 1:18 PM
 बोलेरो की ठोकर, बाइक सवार की एक मौत, एक जख्मी

शादी समारोह से वापस लौटते हादसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 22 जून। तोकापाल पेट्रोल पंप के पास बीती रात एक तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई, वहीं साथ बैठा दूसरा युवक घायल हो गया। उसे मेकाज में भर्ती किया गया है।

 परपा पुलिस ने बताया कि साडग़ुड़ निवासी संतलाल नाग पिता फुलदेव (24 वर्ष) अपने दोस्त सुखलाल को मोटरसाइकिल में लेकर साडग़ुड़ से कुरेंगा शादी समारोह में शामिल होने गया था। शादी समारोह से वापस लौटने के दौरान तोकापाल पेट्रोल पंप के पास गीदम की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बोलरो ने उसे चपेट में लेते हुए सडक़ किनारे जा घुसा।

हादसे में संतलाल की मौके पर मौत हो गई, वहीं घायल को मेकाज भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि मृतक का एक डेढ़ साल का बच्चा भी है, वहीं मृतक वाहन चलाने का काम भी करता था।

 युवक की मौत की खबर का पता चलते ही परिवार में शोक की लहर छा गई। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट