बस्तर

घर में घुस 13 हजार नगद लेकर नकाबपोश फरार
21-Jun-2023 6:57 PM
घर में घुस 13 हजार नगद लेकर नकाबपोश फरार

महिला थी घर में अकेले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 21 जून। आज तडक़े शहर के पॉश इलाके में माने जाने वाले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक नकाबपोश ने महिला के घर घुस कर उसको डराते हुए आलमारी से 13 हजार नगद रुपए लेकर फरार हो गया। घटना की शिकायत कोतवाली थाना में दर्ज करा दी गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।

पीडि़ता के परिजनों ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी हेमलता नागेश अपने घर में जब सो रही थी, तभी उसे कुछ आहट हुई, जिसके बाद जब महिला बाहर निकाली तो उसने देखा कि एक युवक अपने मुंह को पूरी तरह से बांधकर, हाथ में लोहे का रॉड लेकर महिला को डराते हुए उसके आलमारी से 13 हजार रुपए नगद लेकर फरार हो गया।

महिला ने इसके बारे में अपने परिजनों को जानकारी दी। परिजनों के अनुसार चोर ने घर के पीछे से बाउंड्री वॉल को कूदकर पीछे के दरवाजे से अंदर आया और उसके बाद महिला को डराते हुए आलमारी से पैसे लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।


अन्य पोस्ट