बस्तर

बिजली सुधार करते करंट से कर्मी झुलसा, मेकाज में मौत
21-Jun-2023 1:09 PM
बिजली सुधार करते करंट से कर्मी झुलसा, मेकाज में मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 21 जून।
माकड़ी से लाइनमैन की टीम बिजली सुधार का काम करने के लिए शामपुर गई हुई थी, जहां लाइन में चढऩे से पहले लाइनमैन ने बिजली बंद करने की सूचना दी थी, लेकिन बिजली विभाग में बैठे कर्मचारी ने लिवर को उठा दिया, जिससे करंट लगने से लाइनमैन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे  मेकाज लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यह पूरा मामला कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक का बताया जा रहा है।

मामले के बारे में मृतक के परिजनों ने बताया कि कोंडागांव जिले के माकड़ी ब्लॉक के कालीबेड़ा निवासी देवेंद्र नाग पिता आनंद राम (28 वर्ष) सीएसईबी माकड़ी में लाइनमैन के पद पर काम करता था। मंगलवार 20 जून को शामपुर में बिजली गुल होने की सूचना पर देवेंद्र अपने साथियों के साथ शामपुर पहुंचा, वहां काम शुरू करने से पहले उसने अपने माकड़ी कार्यालय में फोन पर बिजली बंद करने की सूचना दी, जिसके बाद देवेंद्र बिजली के तार को बनाने में जुट गया। लेकिन अचानक बिजली ऑफिस में किसी ने बिजली के लिवर को उठा दिया, जिससे करंट लगने से देवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को बेहतर उपचार के लिए मेकाज में भर्ती किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।बुधवार को शव का पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट