बस्तर

स्टाफ नर्स का काम बंद के साथ ही डीएमएफडी कर्मचारियों की होगी छंटनी
20-Jun-2023 9:49 PM
स्टाफ नर्स का काम बंद के साथ ही डीएमएफडी कर्मचारियों की होगी छंटनी

   मेकाज में इलाज के लिए होगी परेशानी, डीएमएफडी कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 20 जून।
मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में वर्ष 2018 से लगातार स्टाफ नर्स की कमी बनते जा रही है, जिसके चलते जहां पहले 279 के लगभग स्टाफ नर्स थी, वहीं अब यह संख्या 107 में आकर सिमट गई है, इसके अलावा अभी नियमित वार्ड बॉय, आया 121 के लगभग है। वहीं, इनके साथ हाथ बटाने के लिए डीएमएफडी कर्मचारियों को रखा गया था, लेकिन उन्हें भी अब 3 माह होने जा रहा है, उन्हें पैसे तो नहीं मिला। 
अब उन स्टाफ में से भी छंटनी किया जा रहा है, जिससे की आने वाले दिनों में मरीजों के साथ ही उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, ऐसे में लगातार दबाव के चलते मेकाज में कार्यरत स्टाफ नर्स काम बंद करने की बात कहते हुए स्टाफ की भर्ती करने की मांग कर रहे है, जिसके लिए कई माह से पत्र भेज रहे हैं, लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है। 

ज्ञात हो कि मेकाज में अभी वर्तमान में नियमित स्टाफ नर्स 107 है, जबकि नर्सिंग इंचार्ज सिस्टर की संख्या 38 है, इस तरह मेकाज में कुल 145 के लगभग की नियमित स्टाफ नर्स बचे है, वहीं देखा जाए तो 279 स्टाफ नर्स में 172 पद अभी भी रिक्त पड़े है, जिसे किसी भी प्रकार से भरा नहीं जा रहा है।

बढ़ रहा है दबाव
एक वार्ड में 30 मरीजों को रखने की क्षमता के हिसाब से बिस्तर लगाया गया है, लेकिन वार्डो में उसके दुगने मरीज को रखकर इलाज किया जा रहा है, जिससे की दबाव बढ़ रहा है। 

अकेले स्टाफ के भरोसे चलता है वार्ड
स्टाफ की कमी के चलते इन मरीजों के इलाज से लेकर डॉक्टरों को राउंड कराने तक एक हो स्टाफ नर्स दिया जाता है, जिसके कारण काम का दबाव बढ़ जा रहा है, ऐसे में स्टाफ मानसिक रूप से तनावग्रस्त हो रहे हैं।

नाइट ड्यूटी 
स्टाफ की कमी के चलते एक वार्ड में 4 से 5 स्टाफ नर्स को दिया गया है, ऐसे में हर दो से तीन सप्ताह के अंदर नाइट ड्यूटी आ रहा है। 

डीएमएफडी कर्मचारियों की होगी छंटनी
डीएमएफडी कर्मचारियों की बात की जाए तो 33 स्टाफ नर्स है, जबकि वार्ड बॉय, आया 101 है, ऐसे में इनमें से भी आधे हटाए जाने की बात सामने आई है, अधिकारियों का कहना है की फंड से पैसे ना होने और अधिक स्टाफ होने के कारण यह छंटनी किया जा रहा है, इसे में स्टाफ को 3 माह का वेतन ना मिलना और हटाने की बात सामने आने पर स्टाफ में आक्रोश देखा जा रहा है।

नहीं हो पाया संपर्क
स्टाफ नर्स के काम बंद और डीएमएफडी कर्मचारियों को हटाए जाने के मामले को लेकर जब अधीक्षक डॉक्टर अनुरूप साहू के मोबाइल  में संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो पाया है।


अन्य पोस्ट